जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा आसाराम छह महीने की जमानत मिलने के बाद आज रात पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से पाल गांव में बने अपने आश्रम पहुंच गया. उसे Rajasthan हाईकोर्ट के बाद गुरुवार को Gujarat हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए उसे जमानत दी है.
दरअसल Rajasthan और Gujarat हाईकोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर छह महीने के लिए जमानत दी है. दोनों अदालतों ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति और उम्र को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान की है. वह इन दिनों पाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था. जमानत मिलने के आज आसाराम यहां से अपने आश्रम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान आसाराम के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दे कि आसाराम को पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष न्यायालय जोधपुर ने 25 अप्रैल 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उस पर नाबालिग से रेप और अन्य संगीन आरोप थे. करीब 12 साल की कैद के बाद पहली बार सात जनवरी 2025 को उसे मेडिकल कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी. उसके बाद से ही अब वह समय-समय पर जमानत ले रहा है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

ट्रंप इस बड़ी डील के बाद ही आएंगे भारत! क्या जिंदा होगा QUAD?

MS Dhoni: IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO ने दिया बड़ा अपडेट

चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या में नया खुलासा! सिर्फ एक कंबल की मांग बनी मौत की वजह, कोच अटेंडेंट्स ने किया था चाकू से हमला

क्या 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' से सुधरेगा पाकिस्तान, आखिर कुपवाड़ा क्यों टारगेट? समझिए

AUS vs IND 5th T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी





