Top News
Next Story
Newszop

उपचुनाव कांग्रेस के लिये चुनाैती, भाजपा जीतेगी : मदन राठौड़

Send Push

जयपुर, 21 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सामने सात में से छह सीट बचाने की चुनौती है क्योंकि जिन सात सीटों पर चुनाव होना है उनमें से भाजपा के पास पहले केवल एक ही सीट थी, हम उस पर जीतने के साथ ही जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से सीटें छीनेंगे.

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है जिसकी उच्च स्तर पर जांच होकर दोषियों को दंडित करने की जरूरत है.

उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल के इस्तीफे और नई मुख्यमंत्री के शपथ लेने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल को बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, राजनीति में भी गरिमा होती है . भाजपा में हमारे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी ने एक सिगरेट की पैकेट पर केवल एल के नाम लिखे होने पर आदर्श स्थापित करते हुए ना केवल इस्तीफा दिया बल्कि निर्दाेष होने के बाद ही संसद में पहुंचे. यह राजनीति में गरिमा का आदर्श उदाहरण है परन्तु केजरीवाल स्वयं और उनके मंत्रिमंडल के कई साथी जेल में रहे पर कुर्सी पर बने रहे.

उन्होंने कहा की नई मुख्यमंत्री के प्रति मेरी शुभकामनाएं है और उनसे अपेक्षा है कि जिस प्रकार पहले वहां हुआ वह नहीं हो वे आदर्श व्यवहार करें और शुचितापूर्ण शासन प्रशासन वहां की जनता को दे.

भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता महा अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान की प्रगति संतोषप्रद है देश भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा सदस्य बने हैं और राजस्थान में भी 25 लाख से ज्यादा सदस्य अब तक बन जाने की प्रारंभिक जानकारी है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now