मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Saturday को बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पद्मावत एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा जबकि दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. छठ पूजा के दौरान बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे छठ पर घर जाने वाले लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

रांची–आनंद विहार पूजा स्पेशल में बम की अफवाह से हड़कंप, अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी ट्रेन — जांच में कुछ नहीं मिला

पिता पकंज धीर के निधन से टूट गए हैं अभिनेता निकितिन धीर, सोशल मीडिया पर व्यक्त की पीड़ा

स्कंद षष्ठी: संतान सुख और मनोवांछित फल के लिए करें भगवान कार्तिकेय की पूजा

पाकिस्तान की धमकी: रक्षा मंत्री बोले — अगर इस्तांबुल वार्ता नाकाम रही, तो अफगानिस्तान से खुला युद्ध संभव

Reliance Meta JV: अंबानी-जुकरबर्ग की यह सुपर-डील कैसी, 855 करोड़ रुपये से कहां चेंज करेंगे गेम?





