-धूमधाम और भव्यता के साथ निकला चतुर्वेदी समाज का कंस वध मेला
मथुरा, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मथुरा जिले में माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय कृष्ण महोत्सव कंस वध मेले के तहत शुक्रवार की रात कृष्ण-बलराम के स्वरुप के साथ लाठियों से कंस के लगभग 50 फिट ऊँचे विशालकाय पुतले का वध किया. बाद में चतुर्वेदी समाज की महिलाएं फूल बरसाकर विजयीभव में सभी का स्वागत किया. चतुर्वेद समाज के चौबे हाथों में लाठियाँ लेकर ‘कंस के घर के घबराए, अगर चन्दन से आग लिपाए, गज मोतियन के चैक पुराए. सब सखान संग मंगल गाए, दाढ़ी लाए मूछउ लाए छज्जू लाए खाट के पाये, मारि मारि लट्ठन झूरि कर आए… गाते हुए शुक्रवार देर शाम कंस का वध करने के बाद अपनी ख़ुशी का इजहार करते नजर आए. कंस मेला में देश-विदेश में रहने वाले चौबे आज मथुरा में दिखाई दिए.
कंस वध मेला शुक्रवार शाम प्रारंभ हुआ. हनुमान गली से कंस के पुतले को कंस टोले तक लाया गया. उसके पश्चात भगवान से कृष्ण बलराम हाथी पर सवार होकर अंतापाड़ा की ओर गए. भगवान कृष्ण और बलराम के इशारे पर चतुर्वेदी समाज के लोगों ने कंस के पुतले को लाठियां से झुर दिया. उसके बाद पूरी भव्यता के साथ माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गई. उसमें सर्वप्रथम ढोल, जीप पर कंस का पुतला, झांकी गणेश जी, कालूआ शहनाई और गुरुजी महाराज की झांकी यारों की टोली द्वारा, शंकर गंगा जी की बोलतो झांकी, चांदी की हटरी में राजाधिराज, कब्जा कृष्ण की बोलतो झांकी, रथ पर कृष्ण बलदेव और अक्रूरजो, जय भारत बैंड, चंद्र लोक राधा कृष्ण झांकी, महारास मयूर नृत्य बोलती झांकी, प्रकाश बैंड, कृष्ण बलदेव कंस वध झांकी, बाबूलाल की शहनाई के साथ हाथी पर सवार कृष्ण बलदेव का मुख्य डोला रहा.
इस अवसर पर परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल Indian तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक जो संपूर्ण कार्यक्रम को अपने निर्देशन में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा यह मेला पूरी भव्यता के साथ निकाला जाता है. इस मेले पर आज के अवसर पर मैं यही कहूंगा कि अत्याचार पर सत्य की जीत है. अत्याचारी कंस का वध कर भगवान कृष्ण बलराम ने ब्रजभूमि को कंस के आतंक से मुक्ति दिलाई. इस अवसर पर प्रसाद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक नवीन नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार चतुर्वेदी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, मनीष पाठक, मनोज पाठक, असर एग्रो नितिन पटवारी, दुबई शाखा के श्रीकांत चतुर्वेदी, अमन सरदार, राजेश चतुर्वेदी, राजन पाठक के साथ सैकड़ों की संख्या में चतुर्वेदी समाज के लोग मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

सीलिंग के नोटिस से कटरा नील में छाई 'खामोशी', दिल्ली के पुराने बाजारों में कई दुकानों के शटर हैं डाउन

उम्र: 86 साल, कंपनी का टर्नओवर: ₹16000000000... फिर भी उबर कैब चला रहे यह बुजुर्ग, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानिए किन 14 गांवों की ली जाएगी जमीन

India Vs SA Free Live Match: ये जियो यूजर्स फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, नहीं देना होगा एक भी रुपया एक्स्ट्रा

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने किया निरीक्षण




