बार्सिलोना, 10 अप्रैल . यूईएफए चैंपियंस लीग 2024-25 के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में गुरुवार (भारतीय समयानुसार) बार्सिलोना ने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने अपने पुराने क्लब के खिलाफ दो गोल दागे और टीम को सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में मदद की.
राफिन्हा ने खोला खाता, पहले हाफ में दिखा डॉर्टमंड का डिफेंस
मैच की शुरुआत से ही बार्सिलोना ने आक्रामक तेवर दिखाए और 25वें मिनट में राफिन्हा ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भी बार्सिलोना ने कई हमले किए, लेकिन डॉर्टमंड के गोलकीपर ग्रेगर कोबेल ने बेहतरीन बचाव कर स्कोर को बढ़ने नहीं दिया.
दूसरे हाफ में आया असली तूफान, लेवांडोव्स्की ने किया कमाल
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बार्सिलोना और खतरनाक नजर आई. 48वें मिनट में राफिन्हा के क्रॉस पर लेवांडोव्स्की ने हेडर से गोल दागा. इसके बाद 66वें मिनट में पोलिश स्ट्राइकर ने बॉक्स के अंदर से एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया.
लामिन यामाल ने लगाया चौका, डॉर्टमंड को नहीं मिला मौका
मैच के 77वें मिनट में युवा स्टार लामिन यामाल ने भी स्कोरशीट पर नाम दर्ज करवाया और बार्सिलोना की जीत को एकतरफा बना दिया. इस शानदार जीत के साथ बार्सिलोना ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख दे दिए हैं.
—————
दुबे
You may also like
हाईनान एफटीए वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव
बिहार के बांका में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम नहीं कर रही केंद्र सरकार : सचिन पायलट
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, कोच ने दी चोट की जानकारी
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..