New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दीपावली के बाद कृत्रिम बारिश करवाने का जो वादा किया था, वह खोखला साबित हुआ.
भारद्वाज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार ने दावा था कि दीपावली के बाद कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाएगा, लेकिन आज तक कोई बारिश नहीं हुई. उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार के पास यह तकनीक और योजना थी, तो उसे लागू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोग सांस लेने में कठिनाई झेल रहे हैं, बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं, फिर भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही यह दिखाती है कि उसे जनता के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार हों ताकि निजी अस्पतालों को इसका लाभ मिले? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब सिर्फ वादों से नहीं, बल्कि ठोस नतीजों की उम्मीद करती है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति छोड़कर सभी दलों को मिलकर काम करना चाहिए, क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक नहीं बल्कि स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा मुद्दा है.
————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
IND vs AUS Playing 11: कुलदीप की होगी एंट्री, दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, एडिलेड वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
आपकी नेटवर्थ कितनी है? अंबानी-अडानी से कम मत समझो खुद को, अभी कैलकुलेट करके चौंक जाओ!
ईरान के राष्ट्रपति ने इराक के एनएसए से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग पर जोर
भारत का लग्जरी गुड्स मार्केट 2025 तक 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.1 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट
BB 19: नॉमिनेशन में लॉकर में बंद है हर सदस्य की तकदीर, कौन करेगा किसका फैसला? नेहल बोलीं- अब गेम में मजा आएगा