Top News
Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर से शिमला पहुंचाई जा रही चिट्टे की खेप के साथ एक गिरफ्तार

Send Push

शिमला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradeshके Shimla जिला में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि जम्मू-कश्मीर से चिट्टे की खेप Shimla जिला में पहुंचाई जा रही है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब जम्मू-कश्मीर का एक तस्कर स्टेट सीआईडी के हत्थे चड़ा. तस्कर से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी गई है.

स्टेट सीआईडी की एएनटीएफ की टीम ने Shimla के कोटखाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के एक बड़े तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 468.380 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है. इसकी कीमत लाखों में है. Police की जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया जम्मू-कश्मीर का युवक Shimla के रोहड़ू के एक बड़े तस्कर को चिट्टे की खेप पहुंचाने वाला था, इस बीच एएनटीएफ की टीम ने Shimla Police के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोटखाई में ही पकड़ लिया.

दरअसल स्टेट सीआईडी के एएनटीएफ के एसआई मेहर चंद Wednesday की रात अपनी टीम के साथ खड़ापत्थर में गश्त पर मौजूद थे. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुदस्सिर अहमद मोची निवासी गांव भटपुरा पोस्ट ऑफिस सुनीतपुरा तहसील करोलपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर अपने साथ भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आ रहा है और वह इस प्रतिबंधित सामग्री को रोहड़ू के एक बड़े तस्कर को पहुंचाने वाला है. सूचना पर एसआई मेहर चंद ने स्टाफ और Police टीम के साथ नाकाबंदी की.

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा और एसएचओ कोटखाई की मौजूदगी में मुदासिर अहमद मोची से 468.380 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. Police ने आरोपी मुदासिर अहमद मोची को गिरफ्तार कर लिया. 10 ग्राम चिट्टे को तस्कर लगभग 40 हजार रूपये में बेचते हैं. इस तरह बरामद 468 ग्राम चिट्टे की कीमत 18.72 लाख रूपये है. जम्मू-कश्मीर के युवक की गिरफ्तारी के बाद Police अब चिट्टे की तस्करी के सरगना तक पहुंचने की कवायद में जुट गई है. Police ने रोहड़ू के रहने वाले उस तस्कर का पता लगा लिया है, जिस तक यह खेप पहुंचाई जानी थी.

Shimla के एसपी संजीव गांधी ने गुरूवार को बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए जम्मू-कश्मीर निवासी अभियुक्त के खिलाफ कोटखाई Police स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस मामले की आगामी जांच के लिए एसएचओ ठियोग जसवंत सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. कोटखाई के एसएचओ अंकुश ठाकुर और हेड कांस्टेबल अनिल को एसआईटी में शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी के तार रोहड़ू के शमी महात्मा नामक शख्स से सामने आए हैं. शमी महात्मा रोहड़ू क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी का एक बड़ा सरगना है. शमी महात्मा के ड्रग रैकेट का हिस्सा रहे नौ लोगों के खिलाफएनडीपीएस एक्ट के तहत पांच First Information Report दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि इस साल Shimla जिला में ड्रग तस्करी में शामिल 180 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 86 व्यक्ति बाहरी राज्यों से हैं. सबसे ज्यादा 42 अभियुक्त Punjab के रहने वाले हैं.

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now