हुगली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार सुबह अप हावड़ा-बैंडेल लोकल ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना सेवड़ाफुली स्टेशन से ट्रेन निकलने के तुरंत बाद हुई। अफरातफरी के बीच ट्रेन करीब 45 मिनट तक वहीं खड़ी रही।
स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, 37825 अप हावड़ा-बैंडेल लोकल सुबह करीब 11 बजे सेवड़ाफुली स्टेशन से निकली थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई और उसके नीचे से काला धुआं निकलने लगा। यात्रियों में यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है।
रेलवे की तकनीकी टीम ने जांच कर स्पष्ट किया कि ब्रेक-शू अचानक फंस जाने से धुआं निकल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य किया। उसके बाद ट्रेन को फिर से बैंडेल की ओर रवाना कर दिया गया।
करीब तीन-चौथाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन सामान्य रूप से अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकी। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
महावातार नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150 करोड़ का आंकड़ा पार
साना केली: फोली आर्टिस्ट जो साउंड डिज़ाइन में क्रांति ला रही हैं
दिनेश कार्तिक के बाद अब पीयूष चावला भी खेलेगें SA20 में, दिग्गज स्पिनर समेत 13 भारतीय खिलाड़ियों ने दिया ऑकशन के लिए नाम
कुलदीप नैयर: सत्ता को चुनौती देने वाले कलमकार ने 'लोकतंत्र बहाली' के लिए उठाई आवाज
शराब घोटाले में सिद्धार्थ सिंघानिया को एसीबी कोर्ट ने दिया जमानत