रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू के अवैध खनन और व्यापार के आरोप में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज सहित सात के ख़िलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ईडी ने अंकित राज के सहयोगी मनोज कुमार अग्रवाल,पंचम कुमार, संजीव कुमार, मनोज प्रसाद दांगी और बिंदेश्वर कुमार दांगी सहित अन्य को भी आरोपित बनाया किया है।
ईडी ने 2024 में अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के ख़िलाफ रंगदारी, प्रतिबंधित संगठन चलाने, जमीन कब्जा करने और बालू के अवैध कारोबार के आरोप मे इसीआइआर दर्ज की थी। ईडी ने पहले चरण में बालू के अवैध कारोबार के मामले की जांच पूरी करने के बाद गुरुवार को अंकित राज सहित सात के ख़िलाफ पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया।
इसमें अंकित राज के बालू के अवैध कारोबार के सरगना के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि शेष छह को उसके सहयोगी के रूप में आरोपित किया गया है। ईडी ने पिछले ही दिनों जांच के बाद बालू के अवैध धंधे से हुई कमाई से अर्जित 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने मामले की जांच के दौरान की गयी छापेमारी में अंकित राज के ठिकानों से 36 बैंक खातों से संबंधित ब्योरा जब्त किया था। बालू के अवैध खनन की जांच के दौरान पाया गया कि अंकित राज का माइनिंग लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था।
इसके बावजूद वह दामोदर सहित अन्य नदियों से बालू के अवैध खनन और व्यापार का काम जारी रखा। इस कारोबार को अंजाम देने के लिए उसने एक सशक्त नेटवर्क बना रखा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बाढ़ग्रस्त हर पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी सरकार की मदद : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शाहजहांपुर में पत्नी और प्रेमी द्वारा हत्या का चौंकाने वाला मामला
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार