Next Story
Newszop

सिरसा: संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है भाजपा: डॉ. केवी सिंह

Send Push

सिरसा, 17 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा चार्जशीट करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डबवाली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन 10 वर्ष से चल रही वर्तमान सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर सत्ता का दबाव डालकर इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेसी नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट करना विपक्ष की आवाज को दबाना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दबाव डालकर विपक्ष की आवाज को दबाने का असफल प्रयास करना सीधा आम आदमी को दबाने और डराने का तरीका है, ताकि कोई भी आदमी सरकार का विरोध न कर सके. उन्होंने कहा कि इस कृत्य से पूरे विश्व में भारत की बदनामी हो रही है और हर वर्ग इस कृत्य के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार की इस कार्रवाई से डरने या झुकने वाली नहीं है बल्कि दोगुना उभर कर सरकार के गलत कृत्योंं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएगी.

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि सरकार को संवैधानिक संस्थाओं के हनन से रोका जाए तथा सरकार को हिदायत दी जाए कि वह विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डालने का कार्य न करें और वर्तमान मामले को वापस ले, नहीं तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेगी.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now