जबलपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जल स्तर आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे 422.90 मीटर आंका गया. वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3217 mcm (101.16%) है और बांध में पानी की आवक 794 क्यूमेक है.
बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज गुरुवार को शाम 6 बजे इससे जल की निकासी की मात्रा को 237 क्यूमेक से बढाकर 780 क्यूमेक किया गया. इसके लिये बांध के वर्तमान में खुले 5 जल द्वार की औसत ऊंचाई बढाकर 1.00 मीटर की जाएगी.
इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फुट पानी की बढोतरी होगी. बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को कभी भी घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा. बरगी डैम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सहायक यंत्री ने सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों और तटीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से ज्यादा खतरनाक है युवी का नया शागिर्द, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की किया कुटाई, ठोका शतक
Shutdown: अमेरिका में बिना सैलेरी काम करने को मजबूर कर्मचारी, हैरान कर देगी वजह
एक टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल` करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन