अगली ख़बर
Newszop

आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद

Send Push

पिथौरागढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया और जनपद भ्रमण काे लेकर उनके अनुभवों की जानकारी ली.

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में 100वें आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में Saturday रात्रि एक बैठक हुई. जिलाधिकारी गाेस्वामी ने अधिकारियों से जनपद में किए गए भ्रमण, प्रशासनिक कार्यों की समझ, विकास कार्यों की समीक्षा और क्षेत्रीय चुनौतियों के संदर्भ में संवाद स्थापित किया. जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया कि पिथौरागढ़ जनपद भौगोलिक दृष्टि से अति संवेदनशील है और सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां प्रशासनिक दक्षता व तत्परता की अत्यधिक आवश्यकता होती है. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आपदा प्रबंधन तथा जन सहभागिता से जुड़े विषयों पर भी अवगत कराया.

प्रशिक्षु अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए जनपद में मिले सहयोग व क्षेत्र की विविधताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ भ्रमण से उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने की गहन समझ मिली है, जो उनके प्रशासनिक जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी. बैठक में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें