Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने जमीन खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पीजीआई स्थित लखनऊ से Saturday को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मूलरूप से उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र राम कुमार सिंह वर्तमान में लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 बी में रह रहा था. इस पर आराेप है कि वर्ष 2023 में कुंदन गेस्ट हाउस के समीप स्थित जमीन दिलाने के नाम से एक व्यक्ति से रूपया लिया था. हालांकि बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जार्जटाउन पुलिस इसकी विवेचना कर रही थी. जिसे Saturday को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

4 घंटे का सफर 90 मिनट में होगा पूरा, महाराष्ट्र में 9 साल बाद शुरू होने जा रहा विरार अलीबाग कॉरिडोर का काम

बीयर पीनेˈ वालों की बल्ले-बल्ले!! सिर्फ 50 रुपये में मिलेगी 200 वाली बाेतल?﹒

आयुर्वेद मेंˈ पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर﹒

डायबिटीज मेंˈ ये 3 चीज़ें खाएं, शुगर कभी नहीं बढ़ेगी दोबारा, हर डायबिटीज पेशेंट को रोज़ाना खानी चाहिए ये 3 चीज़ें﹒

आज का कर्क राशिफल, 9 नवंबर 2025 : भाग्य देगा साथ, पाएंगे सुख समृद्धि और सौगात





