शिमला, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . सर्दियों की दस्तक के साथ ही Himachal Pradesh की राजधानी शिमला इन दिनों सैलानियों से गुलजार हो गई है. विंटर सीजन के शुरू होते ही यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. साफ मौसम और धूप भरे दिनों के बीच सैलानी शिमला की वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं. इस वीकेंड पर राजधानी में पर्यटकों का तांता लगा रहा. Haryana, Punjab, चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंचे हैं.
मौसम लगातार साफ रहने से यहां घूमने का अनुभव और भी आनंददायक बन गया है. आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर की सड़कों पर वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं. खासकर ओल्ड बस स्टैंड-न्यू बस स्टेड बाईपास, कार्ट रोड और ढली बाईपास जैसे स्थानों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है.
शिमला के अलावा मनाली, कुल्लू, डलहौजी, अटल टनल रोहतांग और कसौली जैसे पर्यटन स्थलों पर भी इन दिनों पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. दिन में खिली धूप और बर्फ से ढकी चोटियों के नज़ारे देखने सैलानी इन इलाकों का रुख कर रहे हैं. पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट के बावजूद सैलानी धूप और स्वच्छ वातावरण का भरपूर आनंद उठा रहे हैं.
शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने sunday को बताया कि इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आगामी सप्ताहों के लिए भी पर्यटक अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं.
इधर, Himachal Pradesh पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने भी सैलानियों के लिए बड़ी सौगात दी है. निगम अपने होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट दे रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर 1 नवम्बर से शुरू हुआ है और 20 दिसम्बर तक जारी रहेगा. हालांकि, 11 से 15 नवम्बर तक रामपुर में लवी मेले के दौरान यह छूट लागू नहीं होगी.
प्रदेश के चार होटलों मनाली लॉग हट, एप्पल ब्लॉसम फागू, पैलेस होटल चायल और न्यू रॉस कॉमन कसौली में 40 फीसदी तक कमरे सस्ते मिल रहे हैं. इसके अलावा 30 होटलों में 20 फीसदी, दो में 25 फीसदी और आठ में 30 फीसदी की छूट दी जा रही है. यह ऑफर निगम के कुल 44 होटलों में उपलब्ध है. 21 दिसम्बर से सभी होटलों में सामान्य किराया फिर से लागू होगा. होटल की बुकिंग निगम की वेबसाइट http://www.hptdc.in पर की जा सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

अगले साल हज के लिए भारत को मिला 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा, भारत और सऊदी अरब ने किया द्विपक्षीय समझौता

आईएफएफआई में होगा भारत और दुनिया भर के सात नए निर्देशकों की शानदार पहली फिल्मों का प्रदर्शन

मप्र के खंडवा जिले में 10 हजार के आबादी वाले के एक पूरे गांव को वक्फ ने बताया अपनी संपत्ति

भोजपुरी गाना 'सड़िया सड़िया कहत रहनी' में माही श्रीवास्तव का जलवा

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा




