पानीपत, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पानीपत के निंबरी गांव में किराना दुकानदार के बेटे पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चौथे आरोपित विकास उर्फ विक्का को सीआईए थ्री पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद की।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपिताे- संदीप, मंजीत व अनुरोध के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसकी रजत के साथ बुलेट बाइक के पटाखें बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।
सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह पुलिस पकड़ से बचने के लिए हरिद्वार, कसौल में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्का के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र