कोरबा, 17 अप्रैल . टीपी नगर एवं रताखार क्षेत्र में नो पार्किंग स्थलों पर अवैध रूप से वाहनों के खड़े किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. इन शिकायतों पर यातायात पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियान की शुरुआत की, जो लगातार जारी है.
इस अभियान के तहत पिछले दो दिनों में नो पार्किंग में खड़े पाए गए कुल 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई एवं 15 हजार समन शुल्क वसूला गया है. आगे भी यह अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा.
कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें. अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी अड़चन आती है. शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस सतत रूप से निगरानी एवं कार्रवाई करती रहेगी. सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य