नैनीताल, 8 अप्रैल . नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में मंगलवार प्रातः एक कार खाई में गिरने से वृद्धा की मृत्यु हो गई, जबकि उनका पुत्र दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी माता उमा वर्मा को लेकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर जा रहे थे. सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में 71 वर्षीय उमा वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं, जबकि 40 वर्षीय विनय वर्मा को सामान्य चोटें आईं. दोनों को तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उमा वर्मा ने दम तोड़ दिया.
चिकित्सकीय परामर्श हेतु जा रहे थे
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में मंगलवार प्रातः यह दुःखद दुर्घटना नैनीताल-भवाली मार्ग पर जोखिया के समीप सुबह लगभग आठ बजे हुई. दुर्घटना की सूचना पर तल्लीताल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कुछ ही देर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम भी पहुंच गई. मौके पर स्कॉर्पियो संख्या यूके01ए-9798 सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी. वाहन में अल्मोड़ा निवासी 40 वर्षीय विनय वर्मा अपनी 71 वर्षीय माता उमा वर्मा को लेकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर चिकित्सकीय परामर्श हेतु जा रहे थे. अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.
घटना के पश्चात स्थानीय जनता, पुलिस तथा एसडीआरएफ के संयुक्त प्रयासों से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया और एक वाहन को रोककर तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया. चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उमा वर्मा को मृत घोषित किया, जबकि उनके पुत्र विनय वर्मा को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है.
दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक दृष्टि में यह संभावना जताई जा रही है कि मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण हट गया. पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
आज का पंचांग 17 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
खतरनाक ट्रेन स्टंट: युवक की जान बची, वीडियो हुआ वायरल
दिल के दौरे के लक्षण और बचाव के उपाय
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
प्रयागराज में मां के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी, शव को गंगा में प्रवाहित करने की योजना थी