नई दिल्ली, 6 अप्रैल . दिल्ली विधान सभा में रविवार को भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक एवं 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “भगवान महावीर गाथा” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे. वहीं इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगवान महावीर का जीवन और उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकाशपुंज हैं.
कार्यक्रम में राष्ट्रसंत परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर मुनिराज ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है. जब समाज को शांति, सहिष्णुता और करुणा की अत्यधिक आवश्यकता है.
इसी क्रम में विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि “महावीर गाथा” जैसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम मिलता है. उन्होंने कहा, “महावीर स्वामी का संदेश केवल धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय और सामाजिक विकास का आधार है. हमें उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर एक शांतिपूर्ण और समरस समाज की ओर बढ़ना चाहिए.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
Nothing to Launch CMF Phone 2 Pro and New Earbuds Lineup on April 28
ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा ⁃⁃
जियो फाइनेंस अब देगा शेयर और म्यूचुअल फंड के बदले सिर्फ 10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक का डिजिटल लोन
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ की कोलकाता पर रोमांचक जीत
राशि परिवर्तन: 3 बड़े ग्रह बदलेंगे राशि, नक्षत्र भी बदलेंगे