गुप्तकाशी, 15 अप्रैल . आस्था, आध्यात्म और विस्मयकारी क्षणों को अपने में समेटे नर पश्र्वा के दहकते अंगारों पर नृत्य करने के साथ ही जाख मेला सम्पन्न हुआ. इस बार भगवान जाख ने तीन बार अग्निकुंड में प्रवेश किया. नृत्य के कुछ देर बार हल्की बूंदाबांदी होने से भक्तों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
वर्षों से इस मंदिर में विशाल अग्निकुंड के धधकते अंगारों पर नर पशवा नृत्य करके श्रद्धालुओं की बालाएं लेते हैं. यह संभवत इतिहास का पहले ऐसा मेला है, जहां पर विशाल अग्निकुंड के अंगारों पर मानव द्वारा ढोल दमाऊ , भोंपू और जाख देवता के जयकारों के बीच देव नृत्य करता है. रोंगटे खड़े करने वाले इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु भी हतप्रभ हैं.
बरसों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करते हुए नर देवता को उनके मूल गांव से देवशाल स्थित विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंचाया जाता है, जहां पर विंध्यवासिनी मंदिर की परिक्रमाएं पूर्ण कर जाख की कंडी और जलते दिए के पीछे जाख मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं. मंदिर पहुंचने के बाद कुछ देर बांज के पेड़ के नीचे ढोल सागर की थाप पर देवता अवतरित होते हैं. देव स्वरूप में आने के बाद मंदिर में पहुंचकर जाख देवता को तांबे की गागर में भरे हुए पुण्य जल से स्नान करवाते हैं. इसके बाद पूरे वेग से नर देव देखते ही देखते दहकते अंगारों पर तीन बार नृत्य करने के बाद लोगों को आशीर्वाद देते हैं.
गुप्तकाशी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जाख मंदिर अवस्थित है. जिसे भगवान यक्ष के रूप में भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कुरुक्षेत्र युद्ध के बाद मोक्ष की कामना के लिए केदारनाथ धाम की ओर गमन करने से पूर्व इस स्थान पर द्रौपदी सहित पांडवों ने विश्राम लिया था . द्रोपदी को प्यास लगी तो, उन्होंने पांडवों से निकट ही स्थित जल कुंड से जल लेने का आग्रह किया. सबसे पहले भीम और उसके बाद उनके तीन भाई जब जल लेने के लिए जल कुंड के पास जाते हैं, वहां पर भगवान यक्ष उनसे एक प्रश्न पूछते हैं, जिनका उत्तर न देने पर भगवान यक्ष पांडवों के चार भाइयों को मृत्यु का श्राप दे देते हैं. कुछ देर बाद सत्यवादी युधिष्ठिर जब जल कुंड के पास आते हैं, तो अपने भाइयों की दुर्दशा देकर व्याकुल होते हैं . जैसे ही भगवान यक्ष उनसे भी वही प्रश्न करते हैं, जिसका उत्तर सत्यवादी युधिष्ठिर दे देते हैं. प्रसन्न होकर भगवान सभी पांडवों को पुनर्जीवित कर देते हैं .
हालांकि वहां पर जल मान्यताओं के अनुसार जल कुंड था, जो वर्तमान में मानवों द्वारा निर्मित अग्निकुंड में परिवर्तित हो गया है. बताया जाता है कि जब जाख देव इस अग्नि कुंड में प्रवेश करता है ,तो उसे उसे अग्नि कुंड में अंगारों के स्थान पर शांत जल दिखाई देता है. इस दृश्य को देखने के बाद हजारों श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू भर जाते हैं. उनके मंदिर में जाने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा विशाल अग्निकुंड से प्रसाद स्वरूप भभूत ले आते हैं. मान्यता है कि इस भभूत का लेप लगाने से कई चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाती है .
मेले से पूर्व कई दिनों से नारायण कोटी , देवशाल और कोठड़ा के भक्तों द्वारा पूजा पद्धति के अनुसार मंदिर के सामने विशाल अग्नि कुंड का निर्माण करते हैं . संक्रांति के दिन रात्रि भर विशाल अग्निकुंड में लड़कियों को एकत्रित कर अग्नि प्रज्वलित की जाती है. रात्रि जागरण कर भगवान जाख के जयकारे और भजन गाए जाते हैं. दो प्रविष्ट वैशाख को प्रातः काल अग्निकुंड से विशाल लड़कियों को निकाला जाता है. और लाल अंगारों को अग्निकुंड में ही छोड़ जाता है. जिस पर कई जोड़ी ढोल द्वारा ढोल सागर की थाप, भोपू और जाख के जयकारों के साथ भगवान जाख़ मानव रूप में अवतरित होकर इस कुंड में कूद पड़ते हैं. मेले के दौरान हजारों श्रद्धालूं ने यहां लगी दुकानों से खरीदारी भी की.
/ बिपिन
You may also like
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में किया शामिल
Prestige और Maharaja जैसे ब्रैंड्स के Mixer Grinder मिल रहे हैं 40% तक डिस्काउंट पर, Amazon Deals में मिलेगा शानदार ऑफर
प्रयागराज महाकुंभ 2025: पुलिस की शर्मनाक हरकत से मचा हड़कंप
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार और FSSAI की बड़ी पहल, 'ईट राइट इंडिया' अभियान की शुरुआत
JEE Mains Session 2 Result 2025: Check Your Scorecard, Cut-Off & Rank at jeemain.nta.nic.in