Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री 24 को बिहार के लिए देंगे कई सौगातें : शिवराज सिंह चौहान

Send Push

केन्द्रीय मंत्री ने राजग घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ की बैठक

पटना, 12 अप्रैल . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकास कार्यों को अमली जामा पहना रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को कई सौगात दी हैं. प्रधानमंत्री ी 24 अप्रैल को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं, जो कि बिहार को तमाम सौगातें देंगे. वह शनिवार को सचिवालय सभागार में राजग घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है और उस दिन एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार की जनता को अनेकों सौगात देने आ रहे हैं. पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मेलन तो होगा ही,साथ ही पूरा देश उससे जुड़ेगा. कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को को मिलेगा. पिछले साल गरीबों को 7 लाख 90 हजार मकान पीएम आवास योजना के अंतर्गत लोगों को दिए गए थे. 5 लाख 20 हजार मकान जो बचे हुए थे वह भी दिए जाएंगे.

शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों 5 लाख 20 हजार नए स्वीकृत मकानों का लाभ दिया जाएगा. जिस पर 8,000 करोड़ की लागत से मकान का निर्माण किया जाएगा. मधुबनी में लाखों की संख्या में लोग आएंगे, ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. बिहार सरकार के कामकाज की तारीख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण विकास योजना का बहुत ही बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है. मैं बिहार सरकार को बधाई देता हूं, बिहार में 3 लाख से अधिक लखपति दीदी बन चुकी हैं. इसी वर्ष 20 लाख बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य के राजनीतिक परिदृश्य और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा के लिए प्रदेश के सभी पांच घटक दलों (भाजपा-जदयू, लोजपा-आर, हम, रलोजपा) की बैठक आज बुलाई गई थी. बैठक में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत घटक दलों के नेता मौजूद रहे.

बैठक के बारे में पटना में मीडिया से बात करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी आ रहे हैं. वे वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसलिए बैठक बुलाई गई है.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now