एसपी को सौंपा गया ज्ञापन, राजेश सिन्हा को न्याय देने की रखी मांग
रामगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा से हिंदू नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा उबल पड़ी है। रविवार के शाम सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ पहुंचे और उन्होंने राज्य सरकार पर राष्ट्र विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला का सहयोग करना हिंदू नेता राजेश सिन्हा को भारी पड़ गया। उन्होंने एक ऐसे अपराधी को पड़कर पुलिस को सौंपा था, जो आदिवासी महिला का यौन शोषण कर रहा था। उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस की लापरवाही से आरोपित आफताब अंसारी थाने से भागा और दुर्घटना का शिकार हो गया। लेकिन राज्य सरकार के मंत्रियों और सत्ता में शामिल नेताओं ने दबाव बनाकर अनैतिक तरीके से निर्दोष हिंदू नेता को साजिश का शिकार बनाया।
रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में राजेश सिन्हा पर जो कार्रवाई की, उसकी भाजपा कड़ी भर्त्सना करती है। इस मौके पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, रणंजय कुमार, रंजीत पांडे, राजीव जायसवाल, शीतल सिंह, राजू चतुर्वेदी, रंजन फौजी, धनंजय कुमार पुटुस, सरदार अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, सूर्यवंश श्रीवास्तव सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
अपराधियों को पकड़वाना है अपराध तो हम करेंगे रोज
कांग्रेसी नेताओं के जरिये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी की गई थी। सांसद मनीष जायसवाल ने उस टिप्पणी का भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि एक आदिवासी महिला के साथ अन्याय हुआ और अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की थी। सभी भाजपाई और समाजसेवी भी यही काम करते हैं। अगर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना बड़ा अपराध है, तो ऐसे अपराध हम रोज करेंगे।
पुलिस ने अपराध के मामले को बनाया सांप्रदायिक
सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ पुलिस पर आपराधिक मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस आदिवासी महिला ने यौन शोषण करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था, उस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। उसे मामले में दो आरोपी थे, जिसमें एक अर्शी गार्मेंट दुकान का मालिक शमीम अंसारी भी था। दूसरा आरोपी आफताब अंसारी था जो दुर्घटना का शिकार हो गया। शमीम अंसारी पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं और प्राथमिक की भी दर्ज हुई है। उसकी गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
राज्यों की सक्रिय भागीदारी से देश में रेयर अर्थ मिनरल की खोज को मिल रहा बढ़ावा : एसबीआई रिपोर्ट
वैशाली में बना बुद्ध सम्यक दर्शन स्मृति स्तूप: 29 जुलाई को उद्घाटन समारोह, सीएम नीतीश कुमार बोले 'सुखद अनुभूति'
डी मिनौर ने तीन चैंपियनशिप प्वाइंट बचाकर जीता वाशिंगटन खिताब
Diabetes: अगर आपके शरीर में दिखें ये 6 बदलाव, तो समझ लीजिए आपको हो सकता है डायबिटीज
Mallikarjun Kharge: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर खरगे की दो टूक, पीएम और धनखड़ के बीच का मामला, वहीं बताएंगे