मीरजापुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया. शुभारंभ के साथ ही नुआव गांव के किसान सुखनंदन दूबे ने 70 कुंतल धान बेचकर जिले में खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने केंद्र पर तौल मशीन, नमी मापक यंत्र और बोरे की उपलब्धता की जांच की और व्यवस्था को संतोषजनक पाया.
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 111 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिनमें 109 सक्रिय हैं. इस वर्ष 183000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए और ग्रेड-ए धान का 2389 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल और तौल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
इसके बाद जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में पीसीएफ उर्वरक बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 229 बोरी एनपीके और 194 बोरी यूरिया उपलब्ध पाई गई.
निरीक्षण के दौरान मण्डी समिति में गंदगी और सड़ांध देखकर जिलाधिकारी भड़क उठे. उन्होंने सचिव मण्डी समिति को तीन दिनों में सफाई पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही गीले-सूखे कचरे को अलग रखने, अपशिष्ट से खाद बनाने और गौशालाओं को उपयोगी बची सब्जियां देने के निर्देश दिए. दुकानदारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं, जिस पर व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की कि पहली बार कोई अधिकारी उनके बीच आया और बात सुनी.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Rashifal 6 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिला जुला, रूका काम होगा पूरा, जाने राशिफल

क्या अब घर खरीदारों को दिवालिया कंपनियों की जब्त संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? ED की बड़ी पहल

जिद्दी सेˈ जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान﹒

रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह : बीकानेर स्टेशन महोत्सव सात से

भारत की वर्ल्ड कप जीत से प्रेरणा : अवादा फ़ाउंडेशन बना सारथी




