देहरादून, 08 अप्रैल . मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलावर को नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने, नई रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन और पूर्ववर्ती प्रस्तावों की प्रगति के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की.
मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को अवगत कराया की राज्य में कुल पांच रेल परियोजनाएं हैं जिनमें तीन प्रस्तावित एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग सहित दो परियोजनाएं वर्तमान में संचालित की जा रही है. गंगोत्री यमुनोत्री रेल परियोजना जिसकी कुल दूरी 121.76 किमी है व 10 स्टेशन हैं. इसका सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और डीपीआर रेलवे बोर्ड को उपलब्ध करा दी गई है. इस पर अनुमोदन प्रतीक्षित है. टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना जिसकी कुल दूरी 170.70 किमी है और 12 स्टेशन हैं. इसका सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और डीपीआर रेलवे बोर्ड को उपलब्ध करा दी गई है. इस पर अनुमोदन प्रतीक्षित है. देहरादून -सहारनपुर रेल परियोजना जिसकी कुल दूरी 92.60 किमी. है और इसमें 8 स्टेशन है. इसका सर्वेक्षण कार्य गतिमान है.
इस अवसर पर देहरादून-सहारनपुर रेल परियोजना का सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है. हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विकास पर भी चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त मेरठ से हरिद्वार तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के विस्तार की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.
मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों का रेल नेटवर्क से संयोजन, राज्य के औद्योगिक आर्थिक एवं सामाजिक विकास, विश्व प्रसिद्ध धामों, तीर्थ में वर्ष भर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सामरिक महत्व के दृष्टिगत रेलवे का अवसंरचना की दृष्टि से विकास राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक है.
उधर, मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
/ राजेश कुमार
You may also like
केंद्र ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देते हुए कोयला आयातकों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को किया रिवाइज
भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय बनाने के लिए संधि पर हस्ताक्षर
2025 में बीएसई पूरा करेगा 150 साल, बरगद के पेड़ से दलाल स्ट्रीट तक कुछ ऐसा रहा सफर
उद्धव ठाकरे ने एआई से तैयार की बालासाहेब की आवाज, बीजेपी ने बताया गलत
Gigabyte GeForce RTX 5060 Series GPUs Launched With Nvidia Blackwell Architecture and DLSS 4: All Details