Top News
Next Story
Newszop

रिश्वत ले रहे संविदा कर्मी और शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Send Push

देवरिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . 3500 रुपये में केसीसी बनवाने के नाम पर Friday को घूस ले रहे संविदा कर्मी और Bank के शाखा प्रबंधक को CBI की पांच सदस्यीय एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है . टीम के सदस्यों ने शाखा को बंद कर करीब आठ घंटे तक अंदर प्रबंधक और संविदा कर्मी से पूछताछ की. इसके अलावा CBI ने Bank का रिकॉर्ड व सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला. रात करीब 9 बजे CBI टीम मैनेजर और संविदाकर्मी को लेकर Lucknow रवाना हो गई.

बरियारपुर थाना क्षेत्र के लगड़ा गांव के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र रामभरोसा गुप्ता अपनी खेती की भूमि पर केसीसी बनवाने के लिए परेशान थे. इसके लिए कई बार प्रबंधक से बात कर चुके थे. Bank के कर्मचारी उन्हें बार-बार शाखा पर बुलाकर परेशान कर रहे थे. कई महिनों तक दौड़ने के बाद भी Bank के कर्मचारियों और प्रबंधक ने केसीसी नहीं बनवाया. पिछले दिनों Bank के शाखा प्रबंधक ने केसीसी बनवाने के लिए साढ़े तीन हजार रुपये की मांग की. इस पर मनीष गुप्ता ने इसके बारे में Lucknow स्थित CBI की एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क कर शिकायत की. CBI टीम के सदस्य Friday को डीएसपी अमित राठी के नेतृत्व में घुसवा चौराहे पर पहुंचे और मनीष गुप्ता से सम्पर्क कर रुपये Bank के प्रबंधक को देने की बात कही. उनके बताए अनुसार मनीष शाखा में गया और प्रबंधक को 35 सौ रुपये देने की बात कही.

जानकारी के अनुसार इस पर शाखा प्रबंधक प्रिंस जायसवाल ने Bank में चतुर्थ श्रेणी के पद पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात अनूप कुमार को रुपये देने के लिए कहा. जैसे ही मनीष गुप्ता ने संविदा कर्मी अनूप को रुपये दिए CBI की पांच सदस्यीय टीम ने उसे दबोच लिया. CBI टीम की पूछताछ में संविदा कर्मी ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने उसे पैसे रखने के लिए कहा था. इसके बाद CBI ने शाखा प्रबंधक और संविदाकर्मी को हिरासत में ले लिया. CBI ने Bank में मौजूद खाताधारकों व अन्य लोगों को बाहर कर Bank अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद टीम ने करीब आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ की. CBI ने Bank के रिकार्ड को खंगाला. टीम के सदस्यों ने शाखा में लगे सीसी टीवी कैमरे और केसीसी के अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की. इसके बाद रात करीब नौ बजे CBI Bank मैनेजर और संविदाकर्मी को लेकर Lucknow रवाना हो गई. टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अमित राठी ने बताया कि दोनों के खिलाफ CBI की Lucknow कोर्ट में केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Loving Newspoint? Download the app now