दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह नगर में पशु वध को लेकर तनाव के हालात बने रहे. शुक्रवार की शाम नगर में चमन चौक से लेकर पुराना थाना,घंटाघर एवं कोतवाली परिसर में बडी तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान पशु वध को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
दरअसल, गौ सेवकों को सूचना मिली कि कसाई मंडी में पशु वध किया जा रहा है जिसके बाद बड़ी संख्या में गौ सेवक कसाई मंडी पहुंचे इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए गौ सेवकों पर हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने पुराने थाने पर जाम लगा दिया पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम हटाया गया इस मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भैंस की बच्चे पडा का वध किया गया है. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपियों को चिंहित कर लिया गया है जल्द ही हम उनको गिरफतार कर लेंगे. लगभग 3 घंटे तक नगर में तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन और पुलिस की सूझबूझता से मामला फिलहाल शांत हो गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

शूटिंग : 'आत्मरक्षा' से 'ओलंपिक' तक पहुंचा खेल, जिसने बटोरी वाहवाही

GST से मिला तगड़ा बूस्टर, मारुति से महिंद्रा तक, 1 महीनें में बिकीं इतनी गाड़ियां

बिहार के इस कपल को पेड़ से लटकाने की थी साजिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

रजत जयंती पर मुख्यमंत्री के आश्वासन से जगी लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग की उम्मीदें

चांपदानी में घर से बरामद हुआ पिता, मां और बेटी का शव





