Next Story
Newszop

भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Send Push

जयपुर, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी का झण्डा फहराया. उन्होंने मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी.

इस दौरान शर्मा ने कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. प्रदर्शनी में जनसंघ एवं भाजपा के इतिहास, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं प्रदेशाध्यक्षों के बारे में जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त पार्टी के 5 प्रण, संगठन के 7 सूत्र तथा बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने वाले 6 अनिवार्य कार्यक्रमों को भी होर्डिंग्स के माध्यम से दर्षाया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, भाजपा के विधायकगण, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now