हाथरस, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . शुक्रवार की रात सड़क हादसे में 40 वर्षीय देवेश कुमार की मौत हो गई. वह अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर फरीदाबाद से गांव लौट रहे थे. बैजनाथ मंदिर के सामने सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई.
देवेश कुमार सादाबाद तहसील के सिखरा गांव निवासी गोकुल चंद्र के पुत्र थे. उनके छोटे भाई शशिकांत की शादी 18 नवंबर को होनी थी, जिसकी लगन-सगाई 14 दिसंबर को निर्धारित थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. परिजनों के अनुसार, देवेश घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही उनका शव Saturday काे गांव पहुंचा, उनकी 9 वर्षीय बेटी माही पिता को देखकर बेहोश हो गई. देवेश की पत्नी और एक पुत्र भी है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

हुतात्मा दिवस पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हर महिला को यह विश्वास होना चाहिए कि न्याय व्यवस्था उसके साथ है : न्यायमूर्ति सूर्यकांत

AUS vs IND 2025: कुलदीप यादव को क्यों किया गया टी20 टीम से रिलीज? जान लीजिए बड़ी वजह यहां

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में समुद्र तट पर तीन युवक डूबे

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे, लॉरा वुल्फ़ार्ट ने लगाई फिफ्टी




