New Delhi, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता sunday को गांधी जयंती के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन Indian योग संस्थान ने किया. इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा आशीष सूद भी उपस्थित रहे.
यह जानकारी Chief Minister ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर योग का यह सामूहिक अभ्यास महात्मा गांधी के उस जीवन-दर्शन की स्मृति को जीवंत करता है, जिसमें आत्मसंयम और सादगी को ही सबसे बड़ा बल माना गया है.
Chief Minister ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग आज विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने भी इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए पाठ्यक्रम में ‘साइंस का ऑफ लिविंग’ को सम्मिलित किया है, ताकि विद्यार्थी जीवन के आरंभ से ही स्वास्थ्य, अनुशासन और संतुलन की दिशा में प्रेरित हों. Chief Minister ने कहा, हमारा संकल्प है कि योग दिल्ली के प्रत्येक नागरिक की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बने.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट
सिंधिया ने दशहरे पर किया पवित्र शमी के पौधे का पूजन, तलवार से स्पर्श करते ही पत्तियों को लूटने दौड़े लोग
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: एक अनकही कहानी
यूपी की महिला ड्राइवर और पति की अनोखी जोड़ी, चर्चा का विषय बनी
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी