Next Story
Newszop

अंतर्जनपदीय गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

Send Push

रायबरेली,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।शनिवार की रात अंतर्जनपदीय गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जबकि एक अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात ऊंचाहार पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाश क्षेत्र में चोरी के इरादे से आ रहे हैं। इसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना के शारदा सहायक नहर स्थित मनीरामपुर के पास चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित सरोज निवासी गुरमाई थाना संग्रामगढ़ निवासी प्रतापगढ़ को गोली लगी है,जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।जबकि एक अन्य बदमाश मोनू सरोज निवासी पुरामई थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ को गिरफ़्तार किया गया है।बदमाशों के पास से क़रीब 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक अवैध तमंचा,कारतूस,व स्विफ़्ट कार बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now