हिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्म कल्याणी वेलफेयर सोसायटी ने न्यू यशोदा स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। बुधवार काे हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गेम्स के अलावा लगभग 70 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस बार तीन श्रेणियों माता-पिता, शिक्षकगण और उद्योग जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों में नगर पार्षद संजय डालमिया, मोहित, कीर्ति गोयल, मंजुला खत्री, संजीत तथा मालाबार की टीम शामिल रही। मालाबार सदस्यों ने गेम्स के जरिये कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। सोसाइटी की प्रधान मौसमी कर ने कहा कि शिक्षक केवल देश के निर्माता ही नहीं बल्कि भविष्य के वास्तुकार भी हैं। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों के अलावा शिक्षण व छात्र भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
औरंगाबाद : राजधानी ट्रेन दुर्घटना की 23वीं बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे कमिंस, चोट से वापसी के लिए समयसीमा तय की
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, हिंसक प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
अब ट्रैफिक चालान से मिलेगी राहत! मोबाइल की ये सेटिंग देगी पुलिस और कैमरे का अलर्ट
5G अपग्रेड के बहाने महिला से ₹18.48 लाख की साइबर ठगी, UP में ई-सिम एक्टिवेटशन के बहाने मोबाइल हाइजैक!