कोकराझार (असम), 08 नवम्बर . राज्य के सभी जिलों में व्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया और सौभाग्य की कामना की. कोकराझार शहर के विभिन्न जलाशयों में देर तक खड़े रहकर व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को बीते कल अर्ध्य दिया. दोपहर के बाद से ही शहर के विभिन्न घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. नये-नये परिधान में भक्तगण अपने हाथों में फल-फूल से भरा दौरा लेकर घाट पर पहुंचते नजर आये.
कोकराझार जिले के गौरांग घाट, फकीराग्राम के शिव मंदिर घाट और जिले के सभी छठ घाटों को भव्य रूप से सजाया गया था. खासतौर से फकीराग्राम और कोकराझार में भक्तों की भीड़ देखी गयी. सूर्य षष्ठी छठ व्रत समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस पर खास नजर रखे हुए थे.
इस बार की खास बात यह थी की अत्यधिक साफ- सफाई व बिजली की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था. कोकराझार पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में छठ पूजा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत किये थे.
/ किशोर मिश्रा
You may also like
भारतीय बल्लेबाजी समूह डरबन में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएगा: रॉबिन उथप्पा
मेक्सिको: लावारिस ट्रक में मिले 11 शव
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा, 'आर्टिकल 370 कभी पुनर्बहाल नहीं किया जाएगा'
'चीन-लैटिन अमेरिका सभ्यता संवाद-2024' लीमा में आयोजित
साओ पाओलो में सीएमजी के श्रेष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन शुरू