हरारे, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नामीबिया और जिम्बाब्वे ने गुरुवार को यहां खेले गए अफ्रीकी क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर 2026 टी20 क्रिकेट विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह विश्व कप अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा.
नामीबिया ने तंजानिया को 63 रन से हराया. टीम के स्टार ऑलराउंडर जे.जे. स्मिट ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट भी लिए.
दूसरे सेमीफाइनल में मेज़बान जिम्बाब्वे ने केन्या को सात विकेट से पराजित किया. 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रायन बेनेट ने सिर्फ 25 गेंदों पर 51 रन की तूफ़ानी पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई.
इन जीतों के साथ नामीबिया और जिम्बाब्वे दोनों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब दोनों टीमें Saturday को अफ्रीकी क्वालिफायर के फाइनल में आमने-सामने होंगी.
अब तक 20 में से 17 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि शेष तीन स्थान एशिया-प्रशांत क्षेत्र के क्वालिफायर से तय होंगे, जो अगले सप्ताह ओमान में शुरू होंगे.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम