वाशिंगटन, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान हादसा बुधवार को मध्य कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास हुआ। इस लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। नौसेना का कहना कि जांच शुरू कर दी गई है।
नौसेना के बयान के अनुसार यह विमान मध्य कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 40 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में नेवल एयर स्टेशन के पास खेत में गिर गया। इस दौरान उसमें आग लग गई। हादसे के दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि कैलिफोर्निया फायर ने पायलट की मदद की। नौसेना ने कहा कि विमान को स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन वीएफ-125 (रफ रेडर्स) को सौंपा गया था। रफ रेडर्स पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षित करते हैं। एफ-35 पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकूऔर दुनिया के सबसे उन्नत युद्धक विमानों में से एक और अमेरिकी सेना के बेड़े का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ डॉलर है। इससे पहले जनवरी में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान अलास्का के आइल्सन वायुसेना अड्डे पर एक ए-35ए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इस हादसे में भी सकुशल बच गया था। लॉकहीड मार्टिन कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में 17 से अधिक देश एफ-35 प्रयोग करते हैं। हाल के वर्षों में रखरखाव और परिचालन के मुद्दों पर इस जेट को अधिक जांच का सामना करना पड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ओवल टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी, सिराज-कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, भारत पर 23 रन की बढ़त
3BHK: एक दिल को छू लेने वाली कहानी जो दर्शकों को जोड़े रखती है
बिग बॉस मलयालम 7: प्रीमियर की तारीख और समय, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
IND vs ENG Day 2 Weather Update: दूसरे दिन अभी और परेशान करेगी बारिश? जानिए कैसा है लंदन का मौसम?
सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में धड़ाम से गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बची मासूम