Top News
Next Story
Newszop

यमुनानगर: धान की सरकारी खरीद की तारीख बढ़ाने पर किसान व आढ़तियों में रोष

Send Push

— 24 सितंबर को किसान और आढ़ती करेंगे प्रदर्शन

यमुनानगर, 21 सितंबर . सरकार द्वारा धान की ख़रीद शुरू करने की तारीख को एक सप्ताह आगे बढ़ाने जाने के विरोध में अनाज मंडी जगाधरी में किसानों और आढ़तियों ने बैठक कर रोष प्रकट किया. शनिवार को इस मौके पर भाकियू (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि सरकार ने धान की सरकारी खरीद 23 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले ही मंडियों में किसान अपनी धान की फसल लेकर आ चुके है.

इस समय सभी मंडियां धान से अटी पड़ी है. और किसान सरकारी खरीद शुरू होने के इंतजार में है. लेकिन अब सरकार ने पत्र जारी कर खरीद को एक अक्टूबर से शुरू करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय चल रहा है. जबकि धान की आवक मंडियो में बहुत ज़ायदा हो चुकी है. इसलिये ख़रीद 23 सितंबर को शुरू नहीं हुई तो किसान यूनियन व आढती एसोसिएशन ने फ़ैसला लिया है कि वें संयुक्त रूप से 24 सितंबर को सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे और सड़क जाम करने का काम करेंगे.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now