नई दिल्ली, 11 मई . दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने दिल्ली में सक्रिय दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सैनिक एन्क्लेव मोहन गार्डन निवासी सुरेश उर्फ सुभाष (33) और जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर अशोक विहार निवासी मनीष उर्फ मोगली (33) के रूप में हुई है. सुरेश को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी. जबकि मनीष को मौके पर ही दबोच लिया गया. दोनों पर दिल्ली के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर गोलीबारी, लूट, झपटमारी,आर्म्स एक्ट सहित 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.
दक्षिण-पश्चिम जिलेके डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को बताया कि आर.के.पुरम थाना पुलिस को बीते कुछ समय से क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्ट रविंदर कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसमें इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसआई अशोक कुमार, एसआई राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्राज काजला, कांस्टेबल राकेश कुमार आदि शामिल थे. डीसीपी के अनुसार रात 8-9 मई की दरम्यानी रात करीब 1:10 बजे पुलिस की दो पेट्रोलिंग बाइक टीमों ने आरटीआर मार्ग, सेक्टर-9 आरके पुरम के पास फुटपाथ पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. पूछताछ की कोशिश पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवाई फायर कर आत्मसमर्पण का निर्देश दिया. उसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी गोलीबारी में सुरेश को पैर में गोली लगी, जबकि मनीष को बिना घायल किए दबोच लिया गया.
जांच में पता चला है कि पकड़ा गया सुरेश उर्फ सुभाष अविवाहित है. उसके माता-पिता की मृत्यु बचपन में हो गई थी. गरीबी के चलते शिक्षा पूरी नहीं कर सका और नशे की लत में पड़कर अपराध की दुनिया में चला पड़ा. वह कई बार पुलिस मुठभेड़, लूट, झपटमारी, अवैध हथियार रखने आदि के मामलों में शामिल रहा है. जबकि मनीष उर्फ मोगली विवाहित है और उसके दो बच्चे है. आरोपित ने कक्षा 5 में स्कूल छोड़ दिया था. शराब और नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए आपराधिक वारदात करता है. वह भारत नगर थाने का सक्रिय बदमाश है और अब तक 26 से अधिक गंभीर मामलों में शामिल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से
दो .32 बोर की पिस्तौल, जिनमें कुल 3 चले हुए कारतूस और 4 जिंदा कारतूस थे. इसके अलावा एक चोरी की गई होंडा सीबी हॉर्नेट बाइकव एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
12 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Weekly Lucky Zodiac: इस हफ्ते सूर्य और बृहस्पति समेत 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं ये 7 दिन
समुद्र में मिला रहस्यमय 'सोने का अंडा', वैज्ञानिकों की खोज जारी
कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद
Over Thinking: क्या आप कई दिनों तक एक ही बात के बारे में सोचते रहते हैं? इससे पहले कि ज़्यादा सोचना आपको बीमार कर दे, ये आदतें अपना लें