– मेटा कंपनी ने नेपाल सरकार से रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे
काठमांडू, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल सरकार के आदेश पर देश के सभी मोबाइल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने सभी सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया है। देश में रजिस्टर्ड न होने वाली सोशल मीडिया साइट्स अब नेपाल में नहीं चल रही हैं।
नेपाल सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए नेपाल में रजिस्टर्ड नहीं होने वाले सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। सरकार के इस निर्देश के बाद नेपाल की सभी मोबाइल कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोशिएसन ने सोशल मीडिया साइट्स बंद कर दिया है। अब नेपाल में फेसबुक, मैसेंजर, वाट्सएप, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित 26 सोशल मीडिया साइट्स बंद हो गई हैं। सभी मोबाइल कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों ने अलग-अलग बयान जारी करके सरकार के निर्देश पर इन 26 सोशल मीडिया साइट्स को बंद किए जाने की जानकारी दी है।
इसी बीच सरकार के सूचना तथा संचार मंत्रालय के प्रवक्ता गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया साइट्स की पैरेंट कंपनी मेटा ने नेपाल सरकार से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया है। ठाकुर ने बताया कि मेटा के सिंगापुर दफ्तर से मंत्रालय में फोन करके कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
हाईवे पर टोटो पलटने से महिला की मौत, सड़क जाम
बिहार के रोहतास में सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 13 सितम्बर से
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान के तहत दिया स्वच्छता का संदेश
सिरसा: प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात सरकार की लापरवाही और असफलता का नतीजा: अर्जुन चौटाला
सिरसा: आढ़तियों के माध्यम से की जाए नरमा खरीद: मेहता