कटिहार, 10 मई . राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन वर्ष 2024-25 (कृषोन्नति योजना) के तहत शनिवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. आत्मा कार्यालय कटिहार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा ने विधिवत् दीप प्रजवलित कर किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में तेलहन फसलों के प्रति किसानों को जागरूक करना और उनकी आय में वृद्धि करना है. इसके तहत जिले में 250 एकड़ में सूर्यमुखी की खेती के लिए 20 क्विंटल बीज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सूर्यमुखी की खेती के लिए किसानों को 2 एकड़ तक 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मुफ्त बीज वितरित किया जाएगा. इसके अलावा, 80% अनुदानित दर पर अधिकतम 5 एकड़ तक प्रमाणित बीज वितरित किया जाएगा.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया और योजना के उद्देश्यों और लाभों के बारे में चर्चा की. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और जिले में तेलहन फसलों का उत्पादन बढ़ेगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी – सह – परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र – सह – सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक (रसायन) इन्द्रजीत मंडल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारीरं जीत कुमार झा, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) शशि कांत झा, कृषि वैज्ञान केन्द्र कटिहार के वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार, प्रशिक्षु सहायक निदेशक (शष्य) सुश्री मोना कुमारी सहित सभी प्रखंडो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
चेन्नई के ईमानदार ऑटो ड्राइवर ने लौटाया 20 लाख का ज्वैलरी बैग
लोक अदालत में 5.98 लाख लंबित मुकदमों का हुआ निस्तारण
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की हुई घोषणा, आतंकवाद विरोधी कानून के तहत...
सुबह मुर्गे की बांग: सूर्योदय का संकेत और इसकी रहस्यमयता
भारत शक्तिशाली देश और आतंकवाद का मुकाबला करने में सक्षमः मंत्री संपतिया उइके