नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष (Military Conflict) में भारत (India) की जीत के लिए शुक्रवार (10 मई) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कई मस्जिदों में विशेष दुआ की गई. देश की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाने वाली ताज-उल-मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ की गई.पाकिस्तान के पुतले और झंडे भी जलाए गए और राज्य के कुछ हिस्सों में तिरंगा लहराया गया.
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की राज्य इकाई के प्रमुख काजी सैयद अनस अली नदवी ने फोन पर मीडिया को बताया, ”हम सभी ने आज जुम्मा (शुक्रवार) की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए एकमत होकर दुआ की है.” मौलवी ने कहा, ”मैंने नमाज के लिए एक परामर्श भी जारी किया था.’’ ताज-उल-मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने कहा, ”भारत में मुसलमानों में पाकिस्तान के प्रति विशेष द्वेष है, क्योंकि वह लगातार यहां अशांति फैलाता है और मुसलमानों को बदनाम करता है. इसके अलावा, पाकिस्तान के निर्माण के कारण मुसलमानों को अक्सर भेदभाव का सामना करना पड़ता है.”
भारत की जीत के लिए राज्य के कई मंदिरों में हवन अनुष्ठान भी किए गए. पुजारी पंडित मनोहर ने कहा, ”हमने अपने सशस्त्र बलों को अपार शक्ति और उनकी जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए आगर मालवा में 26 हवन कुंडों में विजय हवन किया है.”
The post appeared first on .
You may also like
भारतीय सेना का दावा, 'हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था'
Buddha Purnima 2025: दुर्लभ नक्षत्रों से खुलेंगे धन लाभ के द्वार, इन राशियों को होगा अपार फायदा!
Rajasthan: 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, हो जाएं आप भी तैयार
सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, क्या है नया रेट, जानें पूरी खबर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मासिक धर्म स्वच्छता शिक्षा और सर्वेक्षण को मिला समर्थन