बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान के बीच आखिर ऐसी क्या कड़वाहट है, जिसकी वजह से भाजपा नीत एनडीए के दोनों सहयोगी दल फिर से भिड़ रहे हैं। राजनीतिक जानकार इसके तीन कारण बताते हैं। इसमें सबसे बड़ा कारण 1977 में बिहार में हुआ बेलछी नरसंहार है, जिससे इंदिरा गांधी ने दोबारा सत्ता हासिल की थी।
बिहार में नरसंहारों का दौर 1976 से शुरू हुआ
1- राजनीतिक जानकार चंद्र भूषण कहते हैं कि बिहार में नरसंहारों का दौर आपातकाल के बाद 1976 से शुरू हुआ। इसमें 27 मई 1977 को पटना के बेलछी गाँव में 14 दलितों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पासवान जाति के 8 लोगों समेत 14 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया था। इसके लिए कुर्मी समुदाय को ज़िम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग का वोटिंग पैटर्न बदलने लगा। रामविलास पासवान दलित राजनीति का चेहरा बन गए जबकि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पिछड़ा वर्ग के नेता बन गए। चंद्रभूषण के अनुसार, नीतीश कुमार और रामविलास या चिराग़ के बीच राजनीतिक तालमेल में काफ़ी दिक्कतें हैं। अगर ये गठबंधन करते भी हैं, तो ज़्यादा दिन नहीं टिकता या फिर हमेशा टकराव बना रहता है। एनडीए में आने के बाद से दोनों दलों के बीच सामंजस्य नहीं रहा है।
You may also like
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम! अनुकंपा नियुक्तियों में आएगा सुधार, शिक्षा सेवा नियमों में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी
सऊदी अरब ने मुस्लिमों के रुतबे को बेच दिया, इजरायल से की है दोस्ती... हूतियों ने प्रिंस MBS पर बोला बड़ा हमला
नीतीश सरकार का नौकरी का वादा महज छलावा... बिहार चुनाव को लेकर मायावती का जोरदार हमला
संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल: खेल मंत्री
यूरोपीय दौरे पर गई इंडिया 'ए' पुरुष हॉकी टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते