सुबह से शाम तक लोग सोशल मीडिया की गलियों में तरह-तरह की चीज़ें पोस्ट करते रहते हैं और जो चीज़ इंटरनेट पर सबसे अनोखी होती है या लोगों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचती है, वो वायरल हो जाती है। आपने सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो देखे होंगे और ये भी देखा होगा कि लोग उसे देखने के बाद कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। कई लोग मज़े लेते हैं तो कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। आपने अब तक ऐसे कई वायरल वीडियो देखे होंगे और अब उस लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ने का समय आ गया है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।
कमज़ोर दिल वाले ये वीडियो न देखे!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) July 15, 2025
फोटो खिंचवाने के चक्कर में ये साहब मसाला भरे तसला के साथ गड्ढे में गिर पड़े!pic.twitter.com/clBUd7xcKd
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि कुछ मज़दूर कहीं काम कर रहे हैं। इसी जगह पर एक डॉक्टर साहब को उन लोगों की मदद करते हुए अपनी फ़ोटो खिंचवानी थी। इसी चक्कर में वो एक ऐसी जगह जाकर खड़े हो जाते हैं जहाँ से आगे एक गड्ढा है। उन्होंने गड्ढा तो देखा लेकिन ये नहीं देखा कि जहाँ वो खड़े थे, नीचे की ज़मीन कच्ची थी। वो वहीं खड़े होकर कढ़ाई से मसाला गिराना शुरू कर देते हैं। एक कढ़ाई तो उन्होंने ठीक से गिरा दी लेकिन फ़ोटो नहीं आई और ऐसे में कोई उनसे मसाले की एक और कढ़ाई गिराने को कहता है। अब जैसे ही वो मसाले का दूसरा बर्तन डालने जाता है, उसके पैरों के नीचे की ईंट फिसल जाती है और वो गड्ढे में गिर जाता है।
अभी आपने जो वीडियो देखा वो मध्य प्रदेश के शिवनी का है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा- चलो इसी बहाने वायरल हो ही गया। एक और यूज़र ने लिखा- पहले फोटो नहीं आई, तो शरीर के हर हिस्से से दिल दहला देने वाली आवाज़ आई होगी। तीसरे यूज़र ने लिखा- ये दूसरी बार कभी नहीं आएगी। एक और यूज़र ने लिखा- अब फोटो नहीं बल्कि पूरी एल्बम आ गई है। इस तरह लोग मज़े ले रहे हैं।
You may also like
निमिषा प्रिया को शरिया क़ानून में 'क़िसास' के तहत सज़ा-ए-मौत देने की मांग, जानिए क्या है ये नियम?
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024: इंदौर आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर
हत्या लूट के दोषी दंपत्ति सहित तीन को आजीवन कारावास
हाईकोर्ट ने उस्मान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 जुलाई नियत की
आशीष सिंह भारतीय ताइक्वांडो टीम के लिए चयनित