पटना आयकर विभाग ने पटना में बिहार-झारखंड का पहला फोरेंसिक डिजिटल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स लैब शुरू किया है। बुधवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर ब्यूरो (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने केंद्रीय राजस्व भवन में इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समय के साथ भौतिक दस्तावेजों की तुलना में डिजिटल दस्तावेजों का बढ़ता उपयोग एक बड़ी चुनौती बन गया है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, देश भर में डिजिटल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। पटना से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भोपाल आदि शहरों में इसकी स्थापना की जा चुकी है। इन लैब की मदद से आयकर विभाग के सर्च-सर्वे के आधार पर प्राप्त डिजिटल टूल्स से आंकड़ों का विश्लेषण और साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा, आयकर महानिदेशक (जांच) सैयद नासिर अली, प्रधान आयकर निदेशक (जांच) रंजन कुमार और आयकर आयुक्त (प्रशासन) केएल कनक समेत आयकर विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अब तक डिजिटल एनालिटिक्स के लिए बाहरी विक्रेताओं पर निर्भरता थी। अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर इन प्रयोगशालाओं को उन्नत बनाने में मदद कर रहा है। इसके जरिए आयकर अधिकारियों को नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले डिजिटल एनालिटिक्स के लिए बाहरी विक्रेताओं पर निर्भरता थी। अब आयकर विभाग के पास डिजिटल लैब होने से डेटा विश्लेषण जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित हो सकेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि लैब में रखा गया व्यक्तिगत डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इसकी सुरक्षा विभाग के नियंत्रण में रहेगी। नियंत्रण कक्ष सीसीटीवी से सुसज्जित है। इससे आप यह देख सकते हैं कि किसने किस समय कौन सा डेटा देखा है।
You may also like
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ㆁ
Abhishek Sharma का ये वीडियो आपका दिन बना देगा, पेरेंट्स के साथ मनाया शतक और जीत का जश्न
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ㆁ
IPL 2025: SRH ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, MI और CSK का बुरा हाल,इनके पास है ऑरेंज औऱ पर्पल कैप
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ㆁ