संभल, 27 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव और नारेबाजी को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले पर संभल जिले के ग्राम एंचौड़ा कम्बोह में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान मौजूदा हालात को लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रुख पर भी उन्होंने सख्त ऐतराज जताया।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मोहम्मद साहब से उनकी भी गहरी मोहब्बत है, लेकिन इसे सड़कों पर प्रदर्शन या हिंसा का जरिया नहीं बनाना चाहिए। उनका साफ कहना है, "मोहब्बत दिल से होती है, सड़क पर आंदोलन करके नहीं। यह हिंदुस्तान है, तालिबान नहीं।"
बरेली में "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर और नारों से शुरू हुआ विवाद हिंसा और तोड़फोड़ में बदल गया। इस पर आचार्य ने कहा कि अगर कोई उपद्रव मचाएगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुशासनप्रिय हैं। उनके रहते कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होगा। पुलिस चुप नहीं बैठेगी। जो उपद्रव करेगा, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।"
उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रेम दिखाने के लिए हिंसा या शांति भंग करने की जरूरत नहीं। हम भी पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत करते हैं, लेकिन इसके लिए आंदोलन की जरूरत नहीं। मोहब्बत दिल में रखो, सड़कों पर नहीं।
बरेली में पुलिस के लाठीचार्ज के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए थे। इस पर आचार्य ने पलटवार करते हुए कहा, "अखिलेश और राहुल देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। ये हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं और मुसलमानों को भड़काकर यह संदेश देना चाहते हैं कि यह देश उनका नहीं। यह गुनाह जिन्ना ने किया था, वही गलती ये दोहरा रहे हैं। इन्हें रुकना चाहिए।"
उन्होंने चेतावनी दी कि यह राजनीतिक बयानबाजी देश की एकता के लिए खतरनाक है। भारत के मुसलमान भी हमारे नागरिक हैं। उन्हें बहकाना बड़ा अपराध है। कानून ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगा।
बरेली उपद्रव के बाद पुलिस ने स्थानीय मौलाना तौकीर राजा को गिरफ्तार किया। इस पर आचार्य ने कहा, "कानून सबके लिए बराबर है। चाहे हिंदू धर्मगुरु हो या मुस्लिम उलेमा, सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं। अगर कोई कानून तोड़ेगा तो कार्रवाई होगी। किसी की हैसियत मायने नहीं रखती।"
आचार्य ने पिछली सरकारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया, "पहले की सरकारों में आतंकवादियों को छोड़ने की सिफारिशें होती थीं। आतंकवादियों के रिश्तेदारों को विधायक और सांसद का टिकट तक दिया जाता था। यह रिकॉर्ड में है। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज कायम है, जो दुनिया देख रही है।"
आचार्य ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां न्याय की गारंटी है। "यहां तालिबान की तरह नहीं चलता। हमारे पास न्यायपालिका और कानून-व्यवस्था है। अगर कोई समस्या है तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दरवाजे खुले हैं।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को चेतावनी दी थी कि उन्हें ऐसा सबक मिलेगा कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी। आचार्य ने इस पर समर्थन जताया और कहा, "योगी का रुख सही है। कानून का डर होना चाहिए, तभी शांति रहेगी।"
आचार्य ने कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है और हर नागरिक को बराबर अधिकार है। हम सब इस देश के वासी हैं। इसे शांत और एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी है। जो लोग देश को अशांत करना चाहते हैं, चाहे वे किसी धर्म या पार्टी से हों, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश