इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही के दिनों में एक के बाद एक कई दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए हैं। अब अब जोधपुर के फलोदी से ऐसी खबर सामने आई है।
यहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसने से 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख प्रकट किया है।
पीएम मोदी ने इस हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक: भजनलाल
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
अशोक गहलोत ने कही ये बात
अशोक गहलोत ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बिना टॉयलेट के हॉस्टल, जेनरल डब्बों में सफर से लेकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक, भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार बदलाव की कहानी

भारत के त्रिशूल से क्यो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर के बड़बोले जनरल की धमकी, बोले- देंगे कड़ी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाईट के पायलट को दिखी तकनीकी दिक्कत, 172 यात्री सुरक्षित

बिहार: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज, ललन सिंह और सम्राट चौधरी के रोड शो पर कार्रवाई

Bihar Election 2025: बिहार से सटे यूपी के सीमा क्षेत्र में शराब की दुकानें दो दिन रहेंगी बंद




