इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार ने घरेलू एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। आज से सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पचास रुपए महंगा कर दिया है। आज से रसोई का बजट बिगडऩे वाला है। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से एलपीजी सिलेंडर 856.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 806.50 रुपए थी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 803 रुपए के स्थान पर 853 रुपए में मिलेगा।
कोलकाता में अब ये सिलेंडर 829 रुपए के स्थान पर 879 रुपए में मिलेगा। मायानगरी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 802.50 रुपए के स्थान पर 852.50 रुपए हो गए हैं। वहीं चेन्नई में अब ये सिलेंडर 818.50 रुपए के स्थान पर 858.50 रुपए में मिलेगा। गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इससे पहले 1 अगस्त 2024 को बदली थी। इसके बाद अब कीमत में इजाफा कर आमजन को बड़ा झटका दिया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंड लखनऊ में आज से 890.50 रुपए में मिलेगा।
प्रमुख शहरों में ये है कीमत
वहीं पटना में 951.00, देहरादून में 850.50, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 897.5, भोपाल में 858.50, गुजरात के गांधी नगर में 878.50,श्रीनगर में 969.00, इंदौर में 881.00, साउथ अंडमान में 929, डिब्रूगढ़ 852 रुपए, कारगिल में 985.50 रुपये और विशाखापट्टनम में 861 रुपए में अब घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। लोगों को अब ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ेगा।
PC: mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भाेपाल के बैरसिया रोड पर मुंडन संस्कार में जा रही ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 10 लोग घायल
रजत कपूर-मोनिका पंवार स्टारर सीरीज 'खौफ' की रिलीज डेट आई सामने
नागरिकों की खुशहाली और बेहतर जीवन के लिए प्रयासरत है आनंद विभाग
भाेपाल में युवक का शव मंदिर के पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत से अधिक आईफोन निर्यात कर सकता है एप्पल