इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के काशीपुर से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अब एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म का युवक पर आरोप लगाया है।
कुंडा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता की ग्राम हल्दुआ निवासी गुरमेज सिंह के परिवार से मुलाकात जेल में हुई थी। इसके बाद से गुरमेज सिंह की पीड़िता से फोन पर बात शुरू हुई। गुरमेज सिंह ने इसके बाद युवती को शादी का झांसा दिया। 13 दिसंबर को गुरमेज सिंह ने युवती को अपने घर बुलाया।
इस दिन रात ज्यादा होने पर पीड़िता को वहीं रूकना पड़ा।इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। आरोपी ने इसके बाद भी शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार संबंध बना लिए। इस दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती से शादी करने से मना कर दिया। वहीं वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
PC:theeverygirl
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें