जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिला रहा है। जहां रविवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर, सिरोही, राजसमंद, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, वहीं जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने के कारण देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 38.0 डिग्री, अजमेर में 34.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.0, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री, नागौर में 36.4 डिग्री, डूंगरपुर में 33.4 में डिग्री, जालौर में 37.4 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ इतना रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से रविवार को रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 26.2 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री और दौसा में 27.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल का लगातार तीसरा दिल्ली दौरा, राजस्थान के सियासी गलियारों में मची हलचल
इन वजहों से होता है बवासीर ये है बचने केˈ अचूक उपाय
Baba Mahakal: महाकाल की भस्म आरती दर्शन लिए बने हैं कई नियम, पहनने पड़ते हैं ये वस्त्र, इतने देर पहले पहुंचना होता हैं मंदिर
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोजˈ निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
गौहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीएम ने और तेज बेदखली अभियान चलाने का लिया संकल्प