इंटरनेट डेस्क। दिवाली पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा हो चुकी हैं और अब गोवर्धन पूजा होगी। इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा होती है। कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्रदेव के अहंकार को दूर किया था। इसे अन्नकूट भी कहते हैं क्योंकि इस दिन 56 प्रकार के व्यंजन जैसे दाल, चावल, मिठाई, फल, सब्ज़ी आदि भगवान को भोग में चढ़ाए जाते हैं।
जाने कब होगी गोवर्धन पूजा
इस साल अमावस्या तिथि 21 अक्टूबर को शाम को समाप्त हो रही है। उदायतिथि के अनुसार गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को ही है। पंचांग के अनुसार, गोवर्धन पूजा की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 22 अक्टूबर को रात 8 बजकर 16 मिनट पर होगा।
गोवर्धन पूजा का मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, गोवर्धन पूजा का पहला मुहूर्त 22 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा, दूसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
pc- amar ujala
You may also like
बेटा मानसिक रोगी था, राजनीति विरोधी रच रहे साजिश- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा घिनौने आरोपों पर बोले
हलाल सर्टिफिकेट वाली चीजें ना खरीदें, देशविरोधी हरकतों में हो रहा इस फंड का इस्तेमाल: सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजियाबाद: मोहिद्दीनपुर कनावनी जमीन अधिग्रहण में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, GDA पर 3200 करोड़ का बोझ बढ़ेगा
अलग रह रही पत्नी को 24 घंटे में सौंपे कपड़े और सामान, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
लालीगा ने मियामी में विलारियल और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द किया