Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan Assembly by-election: 69 उम्मीदवारों की आज ईवीएम में कैद हो जाएगी किस्मत, इन पांच सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला, मतदान शुरू

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। आज मतदाता कुल 69 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे। आज प्रदेश की दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इन सात में से पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली उनियारा सीट त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। वहीं दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। झुंझुनूं पर राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस), राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय), चौरासी सीट पर कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस), अनिल कटारा (बाप), सलूंबर सीट पर पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस), जीतेश कटारा (बाप), खींवसर सीट पर रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस), कनिका बेनीवाल (आरएलपी) और देवली उनियारा सीट पर राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस) और नरेश मीणा (निर्दलीय) अपनी चुनौती पेश करेंगे।

इन दो सीटों पर के लिए कांगेस और भाजपा के बीच है सीधी टक्कर
वहीं दौसा विधानसभा सीट के लिए भाजपा के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा के बीच सीधा मुकाबला होगा। इसी प्रकार से रामगढ़ सीट पर भी होगा। इस सीट के लिए भाजपा के सुखवंत सिंह की टक्कर कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान से होगी। सातों सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम भी आएंगे। राज्यों के विधानसभा उपचुनाव परिणाम भी इसी दिन आएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं।

PC:livevns.news
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now