इंटरनेट डेस्क। केरल अपनी खूबसूरती के कारण देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है। केरल में आपको हरा-भरा पहाड़ी इलाका, शांत बैकवॉटर, ऊंचे नारियल के पेड़ और चाय बागान के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। अगर आपका इस माह में कहीं पर घूमने का प्लान है तो केरल जा सकते हैं। यहां पर आपको कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। आज हम आपको इन स्थानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां पर एलेप्पी, वायनाड और मुन्नार आदि कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं।
एलेप्पी अपने बैकवॉटर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। एलेप्पी में आपको नहरें, झीलें और हाउसबोट की सैर करने का मौका मिलेगा। हाउसबोट में बैठकर नारियल के पेड़ों, हरे-भरे खेतों और गांवों का नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
वहीं समुद्र तल से लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार अपने खूबसूरत चाय बागानों, ठंडी हवाओं और शानदार वादियों के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। मुन्नार में पर्यटकों को एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम, और टॉप स्टेशन आदि स्थानों का दीदार करने का मौका मिलेगा। मून्नार प्रकृति प्रेमियों और हनीमून के लिए एक शानदार जगह है।
वायनाड में वन सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा
वायनाड भी एक बहुत ही शानदार जगह है। ये जगह प्रकृति प्रेमियों को बहुत ही पसंद आएगी। यहां पर जाने से प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीनों का दिल खुश हो जाएगा। यहां घने जंगल, झरने, पहाड़ियां और कॉफी के बागान सभी का दिल जीत लेते हैँ। पर्यटकों को एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और वन सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वहीं बांदीपुर नेशनल पार्क, एडक्कल गुफाएं और सोचीपारा वॉटरफॉल बहुत ही शानदार जगह है।
PC:India,herzindag,irisholidays
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
25 रुपए की उधारी` चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
6,6,6,6: पोलार्ड ने खाए एक ओवर में चार छक्के, 26 रन लुटवाकर हरा दिया अपनी टीम को मैच
सिर्फ वॉक और स्ट्रेचिंग से घटेगा 5 किलो वजन? जानिए कैसे काम करता है ये 30 Day Fat Loss Challenge
Pitru Paksha 2025: ब्राह्मणों को भोजन कराते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अडानी के पोर्ट पर नहीं घुस सकेंगे 'प्रतिबंधित' जहाज, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान?