खेल डेस्क। विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) की तूफानी पारियों के दम पर आरसीबी ने सोमवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को उसी के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 12 रन से शिकस्त दी। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस पारी के दम पर विराट कोहली ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 13 हजार टी20 रन पूरे किए।विराट कोहली टी20 क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली दूसरे सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेटर भी बने। विराट कोहली ने 13000 टी20 रन 403 मैचों की 386 पारियों में पूरे किए। वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल 389 मैचों की 381 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।
क्रिस गेल के नाम दर्ज है टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है। उन्होंने 463 मैचों में कुल 14562 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हेल्स ने अब तक 494 मैचों में 13610 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टी20 में 13557 रन बनाए हैं। मलिक 555 मैच खेल चुके हैं।वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 695 मैचों में 13537 रन बना चुक हैं। वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Monsoon Update: IMD Issues Thunderstorm and Rain Alert Across 23 States, Including Uttar Pradesh and Bihar
35 साल तक इंजीनियर की नौकरी, सेवानिवृत्ति के बाद प्राकृतिक खेती से रचा नया अध्याय
यूपी से बिहार आ रहे बाइक सवार तस्करों ने अचानक पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग, स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा से शराब जब्त
Udaipur Power Outages Continue Amid Scorching Heat, Multiple Areas Affected on April 17
यूपी का मौसम 17 अप्रैल 2025: यूपी में भीषण गर्मी से मिलगी राहत, 18 से 20 अप्रैल के बीच झमाझम बारिश के आसार